नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनावों में टीएमसी की बंपर जीत के साथ ही प्रदेश में कई जगह राजनीतिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं. बीजेपी ने इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओडिशापारा, कूचबिहार, समसपुर, पुरबा बर्धमान समेत कई जगह हिंसा हुई वहीं आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी ने हमलों को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. 


पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी हिंसा को लेकर बीजेपी ने पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में धरना देने के साथ हिंसा का विरोध करेंगे. ये विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा.
 



बंगाल में बंद हो लोकतंत्र की हत्या: BJP


हमलों की खबरें सामने आते ही बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए टीएमसी पर आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जताई है. बीजेपी नेताओं ने टीएमसी की जीत के बाद सामने आए सियासी 'रक्त चरित्र' पर चिंता जताते हुए बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की बात दोहराई है.


ये भी पढ़ें- West Bengal: हिंसा के बाद BJP सांसद की चेतावनी- TMC सांसदों और CM को भी दिल्ली आना है


बीजेपी नेताओं के आरोप


बीजेपी नेताओं ने आरोप लगया है कि दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) में जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था, और जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए चुनाव में काम किया था, उनके घरों को तोड़ दिया गया है. नंदीग्राम (Nandigram) से भी सामने आए, जहां ममता बनर्जी की हार के बाद शुवेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ और कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. यहां तक कि उनके घर भी तोड़ दिए गए. वहीं आरामबाग के BJP दफ्तर में आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 


बीजेपी अध्यक्ष का कोलकाता दौरा 


इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे की खबर सामने आई है. वो आज से दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. नड्डा कोलकाता के करीब उन जिलों में जाएंगे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. इसके अलावा वो उस बीजेपी दफ्तर भी जाएंगे, जहां आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी.


LIVE TV