UP: मौलाना तौकीर रजा खान और कांग्रेस के साथ पर BJP ने जताया ऐतराज, कही ये बात
UP Assembly Election 2022: तौकीर रजा ने कथित बयान दिया था कि अगर उनके जवानों के हाथ में कानून-व्यवस्था आ जाए तो हिंदुओं को हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं मिलेगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा खान (Tauqeer Raza Khan) और कांग्रेस (Congress) के साथ आने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा घृणा कौन उगल सकता है और हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों को कौन सी पार्टी प्रश्रय दे सकती है. कल (सोमवार को) कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया.
हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले मौलाना कांग्रेस के साथ!
संबित पात्रा ने कहा कि मीडिया ने इन्हीं मौलाना तौकीर रजा खान के वीडियो को दिखाया था, जिसमें वो हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे थे. वे कह रहे थे कि अगर कानून व्यवस्था उनके जवानों के हाथ में आ जाए तो हिंदुओं को हिंदुस्तान में रहने की जगह तक नहीं मिलेगी. वे ये भी कहते हैं कि हिंदुस्तान का नक्शा तक बदल देंगे. हम जन्मजात लड़ाके हैं. हम चाहें तो खून की नदियां बहा देंगे. हम अल्लाह वाले हैं और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ऐसे लोगों के साथ खड़ी होती हैं.
ये भी पढ़ें- 'SP के पास नाम लिखाएं, 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं', कल से अभियान शुरू; अखिलेश का ऐलान
हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार नाहिद को SP का टिकट- BJP
उन्होंने आगे कहा कि कैराना से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन आज जेल में हैं. ये वही नाहिद हसन हैं जिन्होंने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था और कैराना से हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं.
दंगा कराने वाले असलम चौधरी को भी सपा ने दिया टिकट- BJP
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दो समुदायों के बीच लगातार जहर उगलना, दो समुदायों को किस प्रकार से दंगों में झोंकना यही असलम चौधरी विधान सभा धौलाना में काम रहे हैं. असलम चौधरी को भी समाजवादी पार्टी ने प्रमोट किया है. उनको धौलाना से टिकट दिया है. मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है. ये सहारनपुर गुरुद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड हैं. मोहर्रम अली ने गुरुद्वारे में किस प्रकार से हिंसा करवाई थी ये हम सभी ने देखा है.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने किया पंजाब के लिए सीएम के चेहरे का ऐलान, ये नेता बना लोगों की पहली पसंद
उन्होंने आगे कहा कि कल (सोमवार को) महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, उन्हें दोहराया भी नहीं जा सकता. इससे स्पष्ट है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई, वो प्रयोग था, संयोग नहीं था.
LIVE TV