केजरीवाल ने किया पंजाब के लिए सीएम के चेहरे का ऐलान, भगवंत सिंह मान बने लोगों की पहली पसंद
Advertisement
trendingNow11073540

केजरीवाल ने किया पंजाब के लिए सीएम के चेहरे का ऐलान, भगवंत सिंह मान बने लोगों की पहली पसंद

AAP CM Candidate: पंजाब के सीएम के नाम पर 21 लाख से ज्यादा लोगों ने राय दी. इसमें से 93 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने भगवंत सिंह मान के नाम पर सहमति जताई.

पंजाब के सीएम का चेहरा कौन?

मोहाली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले राज्य के सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि अगर पंजाब में उसकी सरकार बनती है तो भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

  1. आप की तरफ से सीएम कैंडिडेट होंगे भगवंत सिंह मान
  2. ज्यादातर लोगों ने भगवंत सिंह मान के नाम पर जताई सहमति
  3. हम भाई-भतीजावाद में विश्वास नहीं करते- सीएम केजरीवाल

आप की तरफ से सीएम का चेहरा बने भगवंत सिंह मान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पंजाब के सीएम को चुनने के लिए 21 लाख 59 हजार लोगों ने राय दी, जिसमें से 93.3 फीसदी लोगों ने भगवंत सिंह मान के नाम पर सहमति जताई.

सीएम का चेहरा चुनने के लिए अपनाया लोकतांत्रिक तरीका- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत सिंह मान मेरे छोटे भाई जैसे हैं. लेकिन अगर मैं पहले उनके नाम का ऐलान करता तो लोग आरोप लगाते क्योंकि ज्यादातर लोग भाई-भतीजावाद ही करते हैं. लेकिन हमारी पार्टी ने सीएम फेस चुनने के लिए लोकतांत्रिक तरीके को अपनाया. देश के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी पार्टी ने सीएम के चेहरे के लिए लोगों की राय ली.

ये भी पढ़ें- चुनाव में किस पार्टी को करेंगे सपोर्ट? BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान

आम आदमी पार्टी ने लोगों से मांगी थी राय

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी और 3 दिन में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने राय दी. लोगों ने फोन कॉल, WhatsApp और मैसेज के जरिए अपनी राय दी.

जान लें कि अरविंद केजरीवाल पहले ही साफ कर चुके थे कि वो पंजाब में सीएम की दौड़ में नहीं हैं. फिर भी रायशुमारी के दौरान कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया.

ये भी पढ़ें- पंजाब: सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर ED की रेड, चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी थी कि पंजाब के सीएम का चेहरा सिख समाज से ही होगा. 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं था और विरोधियों ने ये कहा था कि राज्य के बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है?

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news