Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा एक अभियान चलाने जा रही है. जो घरेलू उपभोक्ता 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Electricity) चाहते हैं वो अपना नाम रजिस्टर कराएं. कल (बुधवार) से सपा का ये अभियान शुरू होने जा रहा है. जो नाम बिजली के बिल पर लिखकर आता है वही नाम लिस्ट में लिखवाएं. समाजवादी पार्टी घर-घर जाकर लोगों का नाम लिखेगी.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कुछ लोगों ने तो बिजली जलाई ही नहीं फिर भी उनके नाम पर बिजली का बिल आ गया. यूपी की सरकार ने कई महीने से बिजली का बिल (Electricity Bill) नहीं भेजा है. चुनाव आयोग (EC) के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का नाम लिखेंगे. हम यूपी में खुशहाली के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- मौलाना तौकीर रजा खान और कांग्रेस के साथ पर BJP ने जताया ऐतराज, कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने को लेकर दायर की गई याचिका पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मान्यता खत्म होगी तो बीजेपी की भी होगी क्योंकि बीजेपी में सबसे ज्यादा अपराधी हैं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा विधायकों को जिताकर विधान सभा पहुंचाया है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर जनता की तरफ से लगातार सुझाव मिल रहे हैं. बीजेपी का घोषणा पत्र आने के बाद समाजवादी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. जिन लोगों ने हमें ज्ञापन सौंपे हैं उनकी बातें घोषणा पत्र में शामिल की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने किया पंजाब के लिए सीएम के चेहरे का ऐलान, ये नेता बना लोगों की पहली पसंद
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार में 18 लाख से ज्यादा लैपटॉप दिए गए. आज भी उन बच्चों से जाकर मिलेंगे तो आप देखेंगे उन्हें लैपटॉप से कितना फायदा हुआ? उनमें से कोई पढ़ाई में आगे बढ़ा तो किसी ने रोजगार कर लिया.
LIVE TV