Bobby Kinnar win from Sultanpuri: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती नतीजों नें आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पछाड़ दिया है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में सुल्तानपुरी-ए सीट है, जहां से आप ने ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) को टिकट दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुल्तानपुरी-ए से बॉबी किन्नर ने दर्ज की जीत


सुल्तानपुर माजरा विधानसभा (Sultanpur Majra Assembly) में मौजूद सुल्तानपुरी-ए वार्ड (Sultanpuri-A Ward Result) से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) ने जीत दर्ज की है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एकता जाटव (Ekta Jatav) को मात दिया है.


पूर्व पार्षद का टिकट काट AAP ने बॉबी को दिया था टिकट


आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुल्तानपुरी-ए वार्ड (Sultanpuri-A Ward Result) से पूर्व पार्षद संजय का टिकट काटकर ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) को टिकट दिया था. इसके बाद बॉबी चर्चा में आई थीं और दिल्ली में यह पहला मौका था जब किसी राजनीतिक दल ने किन्नर समुदाय से उम्मीदवार को टिकट दिया था.


2017 में बॉबी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था चुनाव


बॉबी किन्नर (Bobby Kinnar) राजनीति में पहले से एक्टिव हैं और अन्ना आंदोलन के समय से सक्रिय हैं. साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में लड़ चुकी है और तब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को तौर पर चुनाव लड़ा था.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.