गांधीनगर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात में एक पाकिस्तानी मछुआरे को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के दौरान पकड़ लिया. पाकिस्तानी मछुआरे ने यहां प्रतिबंधित दृश्यता का फायदा उठाकर घुसपैठ किया था. केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने यहां रविवार को यह जानकारी दी. मछुआरे की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शाहबंदर के निवासी 35 वर्षीय खालिद हुसैन के रूप में की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSF ने जब्त की मछुआरे की नाव
बीएसएफ के 108 बटालियन के जवानों ने मछुआरे को शनिवार शाम 5.50 बजे पकड़ा. जवान भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा के पास सामान्य क्षेत्र सर क्रीक में गश्त कर रहे थे. एक बयान में, बीएसएफ ने कहा कि उसकी गश्त करने वाली टीम ने पाकिस्तान की एक मछली पकड़ने की नौका को भारतीय समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए देखा. 


ये भी पढ़ें-Farmer's Protest पर बोले सीएम Yogi Adityanath, 'विकास नहीं चाहने वाले कर रहे हैं गुमराह'


बीएसएफ ने कहा, "अलर्ट बीएसएफ पेट्रोलिंग पार्टी ने एक पाकिस्तानी मछुआरे के साथ नाव को जब्त कर लिया." गश्त कर रही बीएसएफ टीम ने नौका से 20 लीटर डीजल जेरीकेन, एक मोबाइल फोन, दो मछली पकड़ने के जाल, प्लास्टिक के धागे के आठ बंडल और कुछ क्रेब्स बरामद किए.