Rajya Sabha: राज्यसभा में जोरदार बवाल, कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिला नोटों का बंडल!
Parliament Winter Session: राज्यसभा में उस समय हंगामा मच गया जब सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सूचित किया कि सीट नंबर 222 के पास से नकदी बरामद हुई है. यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है.
Rajya Sabha News: पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन हालात कुछ और ही संकेत दे रहे हैं. शुक्रवार को राज्यसभा में उस समय जोरदार हंगामा मच गया जब कांग्रेस के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने की खबर सामने आई. सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सदन को जानकारी दी कि इसकी जांच जारी है.
सीट नंबर 222: अभिषेक मनु सिंघवी
असल में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सूचित किया कि सीट नंबर 222 के पास से नकदी बरामद हुई है. यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. इस मामले की जांच नियमों के अनुसार की जा रही है.
खरगे ने क्या कहा..
इन सबके बीच सभापति ने जैसे ही यह बात कही विपक्षी सांसद नाराज हो गए. खरगे ने बीच खड़े हो कुछ कहना चाहा.. इसी बीच बीजेपी की तरफ से खड़े हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यह असाधारण घटना है इसकी जांच होनी चाहिए. उधर खरगे ने कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही है और यह साबित नहीं हो जाता तब तक सभापति को अभिषेक मनु सिंघवी का नाम नहीं बोलना था.
अभिषेक मनु सिंघवी का आया जवाब..
इस पर अब अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जवाब दिया है. सिंघवी ने कहा कि अभी इस बारे में नहीं सुना था. उन्होंने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट ही होता है. मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं 12:57 बजे सदन में पहुंचा और सदन 1 बजे स्थगित हुई. फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा फिर संसद से चला गया