CBSE पेपर लीक: केजरीवाल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई परीक्षा के प्रश्नपत्रों के कथित रूप से लीक होने के मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई परीक्षा के प्रश्नपत्रों के कथित रूप से लीक होने के मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि उन्हें उन छात्रों के लिए‘‘ अफसोस और दुख’’ है जो पुन: परीक्षा में बैठेंगे. केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. गौरतलब है कि प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बीच सीबीएसई ने कल दसवीं कक्षा के गणित और बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र प्रश्नपत्रों की पुन: परीक्षा की घोषणा की थी.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे वास्तव में उन छात्रों के लिए अफसोस और दुख है जिन्हें बिना किसी गलती के फिर से परीक्षा देनी होगी. जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ’’ इससे पहले केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सीबीएसई प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे को‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया था और कहा था कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कथित लीक मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीकः एक्जाम वाले दिन से ठीक एक दिन पहले लीक किए गए थे मैथ्स-इकोनॉमिक्स के पेपर
'सिस्टम सुधारेंगे और गुनहगारों को भी पकड़ेंगे'
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पेपर लीक होने के मामले में गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'जिन भी गुनहगारों ने सीबीएसई पेपर लीक का काम किया, उन्हें छोड़ेंगे नहीं, सजा दिलाकर रहेंगे.' मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे कल रात नींद नहीं आई. मैं छात्रों की पीड़ा समझता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि 'हम भी अभिभावक हैं. छात्रों के माता-पिता का दर्द समझते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले पर सीबीएसई का बचाव भी किया और कहा कि बोर्ड की व्यवस्था बेहद चुस्त है.
मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है और उसने पूछताछ भी शुरू कर दी है, लिहाजा हमें दिल्ली पुलिस पर पूरा विश्वास है. जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर चिंता जताई है. छात्रों के साथ कोई अन्याय न हो, हम इस पर विचार कर रहे हैं. हम सिस्टम सुधारेंगे और गुनहगारों को भी पकड़ेंगे.
इनपुट भाषा से भी