Chhath Puja travel option: छठ पूजा आने वाली हैं. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ये त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से लाखों लोग अपनों घर पूजा में शामिल होने के लिए जाते हैं. इन दिनों में ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. बिहार की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हैं. ऐसे में कई लोग चाहते हुए भी घर जाने का प्लान कैंसल कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर पहुंच सकते हैं. इसमें खर्चा भी बहुत ज्यादा नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसों से कर सकते हैं सफर


आपको बता दें कि बिहार और पूर्वांचल के जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन ने बड़ी राहत दी है. यूपी परिवहन द्वारा पूर्वांचल के जिलों के लिए कई बसें चलाई जा रही हैं. जैसे आप यूपी रोडवेज की बसों से दिल्ली से गोरखपुर तक जा सकते हैं. इसके लिए आपको करीब 1500 रुपये किराया देना होगा. गोरखपुर से आप आगे तक की बस ले सकते हैं.


बिहार तक के लिए बस सर्विस


वहीं, दिल्ली से पटना तक भी बस से पहुंचा जा सकता है. इसके लिए करीब 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच किराया देना होगा. प्राइवेट बसों में किराया बहुत महंगा हो गया है. इसके अलावा आप बसों की मदद से दिल्ली से लखनऊ जा सकते हैं. लखनऊ से बिहार के लिए भी बस सेवा उपलब्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ से दरभंगा तक का किराया 5 हजार से ऊपर लिया जा रहा है.


कैब भी है बेहतर ऑप्शन


अगर आपको परिवार या दोस्तों के साथ सफर करना है, तो आप दिल्ली एनसीआर से कैब भी बुक कर सकते हैं. कैब की मदद से आप आसानी से अपने घर तक पहुंच सकते हैं. इसमें न भीड़भाड़ की दिक्कत होगी न सीट की. इसके साथ ही आपका काफी टाइम भी बचेगा. करीब 10 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से आपको कैब सर्विस मिल जाएगी. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बुक कर सकते हैं.


कैब बुक करने का एक और तरीका है. आप दिल्ली से पहले बस द्वारा लखनऊ तक चले जाएं. इसके बाद वहां से बिहार में अपने शहर के लिए कैब बुक करें. ऐसा करने पर आप काफी पैसों की भी बचत कर पाएंगे और आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर