नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) के साथ खास बातचीत में खुलकर कई सवालों के जवाब दिए हैं. ज़ी न्यूज़ संवाददाता रविंद्र कुमार के साथ अपने इंटरव्यू में बघेल ने महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने की बात कही है.


देश द्रोह का केस भी लगाया जाएगा: बघेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'बीजेपी (BJP) ने कालीचरण (Kalicharan) के बयान की कभी निंदा नहीं की. लेकिन पार्टी आज उनकी गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा कर रही है. धर्मसंसद में पहले कैसे पता हो सकता था कि कोई महात्मा गांधी जी के बारे में ऐसे बोलेगा. तो जब पता चला तो हमने कारवाई करके दिखा दिया.' उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पूर्व सीएम रमन सिंह ने की थी.


BJP और RSS पर निशाना


भूपेश बघेल ने कहा, हम लोग रामकृष्ण परमहंस के हिंदुत्व के रास्ते पर चलते हैं. बीजेपी (BJP) और RSS दोनों हिटलर और मुसोलिनी की विचारधारा पर चलते हैं. RSS का हॉफ पैंट और ड्रेस इस बात की गवाह रही है. दरअसल ये लोग आयातित हिंदू हैं. वहीं मालेगांव केस को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर बघेल ने कहा कि मुझे इस केस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, जिसके पास है उससे आप सवाल पूछें तो बेहतर होगा.


ये भी पढ़ें - कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के ढंग पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार आमने-सामने


मथुरा-वृंदावन पर बयान


अयोध्या में मंदिर के नाम पर इन्होंने लूट मचा रखी है. बनारस में हजारों लोगों का घर तोड़ दिया. अब मथुरा बृंदावन भला ये लोग कैसे छोड़ेंगे. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की गाड़ियों की कीमत को लेकर उठे सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि देश में इतनी गरीबी है और प्रधानमंत्री इतनी महंगी कार में घूमेंगे तो सवाल तो पूछा ही जायेगा.



पूरा इंटरव्यू यहां देखें- Exclusive: कालीचरण की गिरफ्तारी पर बोले भूपेश बघेल- राष्ट्रपिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाशत नहीं


'राहुल गांधी की विदेश यात्रा'


इसी इंटरव्यू में राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाव पूछने पर उन्होंने कहा कि विदेश जाने के लिए तो सिर्फ प्रधानमंत्री जी जाने जाते हैं. सिर्फ चुनाव के समय ही देश में आते थे. कोरोना का डर है नहीं तो प्रधानमंत्री जी भी विदेश में ही दिखाई देते.


LIVE TV