नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka)  में चीनी नौसेना (Chinese Navy) की बढ़ती गतिविधियों पर भारत ने चिंता जताई है. कोलंबो (Colombo) सरकार की ओर से चीन को नए पोर्ट प्रोजेक्ट्स मिलने पर भारतीय नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'संबंधित क्षेत्र में भारतीय हितों के लिए 'खतरा' हो सकता है और इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने कहा हिंद महासागर क्षेत्र में की हर गतिविधि पर पूरी नजर रखी जा रही है.


भारत की पैनी नजर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने खुलकर कई सवालों के जवाब दिये. क्या श्रीलंका के नए बंदरगाह पर चीन का बढ़ता दखल भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर कोई बाहरी शख्स यहां दिलचस्पी दिखाता है तो ये चिंताजनक हो सकता है. पूरे समुद्री क्षेत्र समेत इस विषय भी पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है.'


ये भी पढ़ें- बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है भारतीय वायुसेना, बोले- IAF Chief RKS Bhadauria


क्या समुद्री क्षेत्र से चिंता बढ़ाएगा चीन?


गौरतलब है कि कुछ समय पहले श्रीलंका के कर्जा न चुका पाने पर चीन ने उसके हंबनटोटा बंदरगाह पर नियंत्रण कर लिया था. ऐसे में क्या चीन इस बार समुद्री क्षेत्र से भारत को चुनौती दे सकता है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद, भारत ने तटीय सुरक्षा नेटवर्क की स्थापना जैसे कई कदम उठाए थे वहीं अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाया था. ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है क्योंकि हम बीते एक दशक की तुलना आज कहीं बेहतर स्थिति में हैं.'


नौ सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने ये भी कहा कि भारतीय नौसेना एक क्षमता संचालित बल है और निकट भविष्य में इसकी ताकत में और भी इजाफा किया जाएगा.


LIVE TV