नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण मामलों में भारी तेजी के बीच रविवार को कैबिनेट बैठक बुलाई. हालात की समीक्षा के बाद सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की हालत पर गहरी चिंता जताई है.


'दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 24 हजार नए मामले सामने आए थे. इससे पहले की इसी समय सीमा में साढ़े 19 हजार केस आए थे. इससे पता चल रहा है कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. उससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30% हो गया. जबकि इससे 24 घंटे पहले तक ये 24% था.' 


सिर्फ सौ से कम आईसीयू बेड बचे: CM


सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए जो बेड रिजर्व थे, वो काफी तेजी से खत्म हुए तो आईसीयू बेड्स (ICU Bed's) की काफी कमी हो गई है. अब तो दिल्ली में 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं. 


 


ये भी पढ़ें- सरकार ला सकती है एक और राहत पैकेज! नीति आयोग ने दिए संकेत, हालात बिगड़े तो उठाएंगे कदम


दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी


सीएम ने ये भी कहा, दिल्ली में ऑक्सीजन (Oxygen) की भी काफी कमी है. हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं उनसे मदद मिल भी रही है जो मदद उनसे मिली है उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं. डॉ हर्षवर्धन से कल शाम को बात हुई थी उनको भी हमने बताया कि बेड की जरूरत है अमित शाह जी से भी बात हुई थी तो उनको भी बताया कि बेड की जरूरत है. 


केंद्र सरकार से 7 हजार रिजर्व बेड की अपील


केजरीवाल ने कहा, 'केंद्र सरकार के दस हजार बेड में से सात हजार कोविड के लिए रिजर्व किए जायें ये हमने निवेदन किया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह से भी आज सुबह मेरी बात हुई कि हमें बेड की बहुत जरूरत है. दिल्ली में केंद्र सरकार के कुल मिलाकर 10,000 बेड हैं जिनमें से अभी तक कोविड रोगियों के लिए 1800 बेड रिजर्व किए गए हैं. केंद्र सरकार से निवेदन है कि 10000 में से कम से कम 7000 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जाएं क्योंकि स्थिति बहुत गंभीर है.'


LIVE TV