Dhirendra Shastri Darbar: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज (10 जुलाई) से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की भागवत कथा शुरू होगी, जिसका आयोजन 16 जुलाई तक होगा. इस दौरान 12 जुलाई को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शामिल होंगे. इसके साथ ही 500 से ज्यादा साधु-संत भी कथा में शामिल होंगे. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 10 से 16 जुलाई तक होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा बागेश्वर खोलेंगे सीएम योगी की पर्ची?


उम्मीद जताई जा रही है कि दरबार के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की पर्ची खोलेंगे. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई से कथा का शुभारंभ होगा. यह कथा रोजाना शाम को 4:00 बजे प्रारंभ होगी और 12 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव, आचार्य अवधेशानंद गिरी जी महाराज, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर, अनिरुद्ध आचार्य सहित देश भर से 500 से ज्यादा साधु-संत व महात्मा शामिल होंगे.


बारिश की वजह से लगाया गया जापानी टेंट


बारिश को देखते हुए कथा के लिए जापानी टेंट लगाया गया है. ये टेंट पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और कितनी भी बारिश हो जाए, लेकिन कथा में उसे कोई दिक्कत नहीं आएगी. कथा स्थल पर 200 कमरे भी बनाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर खुला एरिया भी होगा. टेंट को लगाने में करीब ढ़ाई करोड रुपये खर्च हो चुके हैं. टेंट में लगाए गए गद्दों को भी जमीन से एक फीट ऊपर लगाया जा रहा है, ताकि बारिश में यदि सीलन आए तो लोगों को बैठने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.


सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात


ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की भागवत कथा को लेकर प्रशासन अलर्ट है और ग्रेटर नोएडा मेंप्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है. सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को देखते हुए डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, दिव्य दरबार में अतिरिक्त पुलिस बल लगाई जाएगी और पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को गाड़ियों को खड़ी करने में किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी ना हो. पंडाल और उसके आसपास में सीसीटीवी नजर रखी जा रही है.


यात्रा से पहले निकाली गई कलश यात्रा


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा से पहले रविवार को ग्रेटर नोएडा में भव्य कलश यात्रा (Kalash Yatra) निकाली गई. भागवत कथा से पहले कलश यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.