लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिए बिना उनके परिवार की तुलना महाभारत के पात्रों से कर दी. सीएम योगी ने कहा, 'ये महाभारत के वही पात्र हैं जिन्होंने महाभारत करके भारत की प्रगति को पूरी तरह बाधित कर दिया था, और अब उन लोगों ने फ‍िर से जन्म लेकर प्रदेश के विकास को बाधित किया है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिवार को आड़े हाथों लेते हुए योगी ने कहा, 'कुछ खानदान ऐसे थे जिनको अलग-अलग भर्ती आवंटित हो जाती थी, फलाना चाचा देखेगा, फलाना भाई देखेगा, फलाना भतीजा देखेगा और यह सब होता था. काका, चाचा, नाना, मामा, पहले महाभारत में सुना होगा या 2012 से 2017 के बीच (सपा की सरकार का कार्यकाल) आपने देखा होगा. ये महाभारत (Mahabharat) के वही पात्र हैं. इन्होंने फिर से जन्म लिया है.'


सिस्टम वही है, लेकिन बदल गया है UP


योगी ने कहा, 'जब 2017 में मुझे सीएम बनाया गया तो लोग पूछते थे कि प्रदेश कैसे चलेगा. लेकिन मैंने कहा कि यह व्यापक संभावनाओं वाला प्रदेश है और यहां कोई कमी नहीं है, सिर्फ नेतृत्व की आवश्यकता है. सिस्‍टम वही है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश बदल गया है.' उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'एक भी जगह नियुक्तियों में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली. हमने स्वतंत्रता दी कि चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए, ईमानदारी पूर्ण होनी चाहिए और किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए.' 


ये भी पढ़ें:- अब हिंदी में भी दे सकेंगे NEET की परीक्षा, NTA ने किया तारीखों का ऐलान


'तुक्के से सीएम बनें हैं योगी आदित्यनाथ'


सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कासगंज में आयोजित किसान महापंचायत से अखिलेश मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'वह (CM योगी) तुक्के से मुख्यमंत्री बन गए हैं. अभी तो उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बदले हैं, लेकिन जिस दिन भाजपा के विधायकों को पता चल जाएगा कि उनका टिकट कटने वाला है, उस दिन उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री बदल जाएंगे.' 


ये भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड से है शॉपिंग की 'लत', इस नशे की तरह पड़ता है दिमाग पर असर


'लाल टोपी' में अच्छे दिखेंगे मुख्यमंत्री


यादव ने आगे कहा, 'अगर उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना आता तो वह युवाओं को लैपटॉप बांटते. वे कमाल के सीएम हैं, लेकिन लाल टोपी देखते ही पता नहीं उनको क्या हो जाता है. एक ढाई साल के बच्चे ने भी उन्हें बताया कि लाल टोपी वाले ऐसे होते हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि ढाई साल का बच्चा कितना बोलता होगा जो उनसे बातचीत कर ली.  यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आप भी लाल टोपी लगा लो अच्छे दिखोगे.


ये भी पढ़ें:- हवाई सफर से पहले जान लें नए नियम, लापरवाही बरतने पर हो सकते हैं बैन


राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेगी सपा


यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, 'याद रखना योगी वही होता है जो दूसरों का दुख अपना दुख समझे, लेकिन बताओ किसानों क्‍या वह तुम्‍हारा दुख समझ पा रहे हैं, क्या युवाओं का दुख समझ पा रहे हैं.' सपा अध्यक्ष ने ऐलान किया कि 2022 के विधान सभा में उनका महान दल और राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन होगा. लेकिन वह किसी राष्ट्रीय दल से गठबंधन नहीं करेंगे.


LIVE TV