नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी 13 जनवरी यानी लगातार 5 दिनों से शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 21-23 जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसबीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17 और 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड बढ़ी है. बेकाबू होती ठंड के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले कुछ दिन ठंड कम होने की संभावना है.


सुबह और रात में बढ़ेगी ठंड


चार दिन से धूप के दर्शन करीब करीब न के बराबर हो रहे हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. ऐसा होने पर इससे अधिक ठंड नहीं होगी. मौसम विज्ञानियों ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में अत्यधिक ठंड की स्थिति कम होने की संभावना है. इस बीच IMD के मुताबिक, ताजा सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है.


ये भी पढ़ें- 'सुल्‍ली' डील से जुड़े हैं 'बुल्‍ली बाई' आरोपियों के तार, मुंबई पुलिस का दावा


ठंड के साथ प्रदूषण भी बेकाबू



इस बीच, सफर के अनुमानों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 319 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'बहुत खराब' और 'खराब' श्रेणियों में दर्ज किया गया है. मौसम बुलेटिन में कहा गया कि 'हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होने और 19 जनवरी को 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है जबकि हवा की गुणवत्ता 20 जनवरी को 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है.'