नई दिल्ली: देश में स्वाधीनता दिवस से ही चारों ओर 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की चर्चा है. इस बीच आयोजन से जुड़ी तस्वीरों में पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की तस्वीर न होने पर बवाल मच गया है. कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ समारोह से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाये जाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.


राहुल गांधी ने साधा निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअससल पार्टी के कई नेताओं ने आईसीएचआर की वेबसाइट पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ से जुड़ी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया, जिनमें महात्मा गांधी, सरदर वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, मदनमोहन मालवीय और वीर सावरकर के चित्र हैं, लेकिन नेहरू की तस्वीर गायब है. 


वहीं पार्टी महासचिव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'देश के प्यारे पंडित नेहरू' को लोगों के दिल से कैसे निकला जा सकेगा. उन्होंने फेसबुक पर नेहरू के जीवन से जुड़ी कई तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'देश के प्यारे पंडित नेहरू को लोगों के दिल से कैसे निकालोगे?