UP Election: कांग्रेस उम्मीदवार Archana Gautam की बिकिनी में तस्वीरें वायरल, दिया ये जवाब
UP Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम ने कहा कि मेरे प्रोफेशन और राजनीतिक करियर को जोड़कर देखा जा रहा है. ये गलत है. मैं मिस उत्तर प्रदेश रह चुकी हूं.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की वजह से माहौल गरम है. चुनाव जीतने के लिए हर राजनीतिक पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच एक महिला उम्मीदवार को उसके प्रोफेशन के लिए निशाना बनाया जा रहा है. हस्तिनापुर (Hastinapur) विधान सभा सीट से कांग्रेस (Congress) की महिला उम्मीदवार अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बिकिनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पर अर्चना गौतम ने जवाब दिया है.
कांग्रेस की महिला उम्मीदवार ने दिया जवाब
कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम ने कहा कि मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 रह चुकी हूं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि मेरे प्रोफेशन और राजनीतिक करियर को मिलाकर ना देखें.
40 फीसदी महिला उम्मीदवारों को कांग्रेस ने दिया टिकट
बता दें कि बीते 13 जनवरी को कांग्रेस ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें हस्तिनापुर सीट से अर्चना गौतम को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम हैं. 125 उम्मीदवारों में 40 फीसदी महिला और 40 प्रतिशत युवाओं को रखा गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसा करके हम नई तरह की राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल हो चुके मुलायम के समधी का तीखा हमला, उड़ जाएगी अखिलेश यादव की नींद
उन्नाव रेप पीड़िता की मां बनीं कांग्रेस की उम्मीदवार
जान लें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 125 में से 50 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं. कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी विधान सभा चुनाव का टिकट दिया है. वहीं शाहजहांपुर से आशा वर्कर पूनम पांडे को टिकट दिया गया है, जिन्होंने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन चलाया था.
LIVE TV