गौरव द्विवेदी, जम्मू: कांग्रेस (Congress) पार्टी की अंदरूनी कलह कई बार खुलकर सामने आ चुकी है. पार्टी आलाकमान के फैसलों से असहमति रखने वाले कांग्रेस के G-23 नेता इस बार जम्मू (Jammu) में जुटे. महामंथन के दौरान इन नेताओं ने कांग्रेस की दयनीय हालत के बारे में मंथन किया. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के इस आयोजन में जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के साथ कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal), आनंद शर्मा (Anand Sharma), भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda), मनीष तिवारी (Manish ) और राज बब्बर (Raj Babbar) भी मौजूद रहे.


'राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से नहीं' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हो या फिर लद्दाख हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का एक जैसा सम्मान करते हैं. ये हमारी ताकत है और इसे हमेशा यूं ही जारी रखा जाएगा. आजाद ने ये भी कहा, ' राज्य का दर्जा वापस पाने के लिए हमारी लड़ाई संसद के अंदर और बाहर जारी रहेगी. मैं राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से नहीं. मैं कोई पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूं.'


आजाद 'पायलट' और 'इंजीनियर' दोनों: कपिल सिब्बल 


गौरतलब है कि ये वही नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले पार्टी की गिरती स्थिति को देखकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे खत में कहा था कि पार्टी को रीफॉर्मेशन की जरूरत है. जम्मू के कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने  गुलाम नबी आजाद के रिटायरमेंट का खुलकर विरोध किया. कपिल सिब्बल ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ' जिस तरह जहाज को उड़ाने के लिए पायलट की जरूरत पड़ती है और पायलट को इंजीनियर की जरूरत होती है. उसी तरह आजाद, पायलट होने के साथ एक इंजीनियर भी है. जिन्हें हवाई जहाज उड़ाना तो आता है, वो उसका ध्यान भी रख सकते हैं.'  


राजनीति में रिटायरमेंट नहीं: आनंद शर्मा


जी23 की इस अहम बैठक में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होती है. बकौल आनंद शर्मा, ' राज्यसभा से आजाद का रिटायर होना उनकी दूसरी पारी की शुरुआत है. हम कोई सरकारी नौकरी तो कर नहीं रहे हैं कि रिटायर हो जाएंगे.'


असंतुष्ट गुट को पार्टी का जवाब


जहां एक ओर गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया है कि वो अगली पारी के लिए तैयार हैं. वहीं कांग्रेस के बागी नेताओं के बोल पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. ज़ी मीडिया से खास बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी एक है और उसमें विचार देने वाले अनेक है. 


LIVE TV