Sajjan Singh Verma statement on Jinnah and Nehru: मध्य प्रदेश (MP) में कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल सज्जन सिंह पर मोहम्मद अली जिन्ना का बुखार चढ़ा है. शायद यही वजह है कि वो जिन्ना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बार उन्होंने 1947 में आजादी मिलने के बाद हुए देश को बंटवारे को लेकर कहा है कि जिन्ना और नेहरू ने भारत का बंटवारा (Partition of India) कर पूरे देश का भला किया. सज्जन वर्मा ने कहा कि जिन्ना और नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने अपनी अक्ल से देश के दो टुकड़े करवा दिए.


बंटवारा समझदारी भरा फैसला: सज्जन सिंह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे सज्जन वर्मा ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ' मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) हिंदू मुसलमान का खेल खेल रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अखंड भारत की बात करते हैं लेकिन अगर पड़ोसी देशों के मुसलमान भारत में आ गये तो और लोगों को रहने की जगह नहीं मिलेगी.'


ये भी पढ़ें- J&K: जम्मू-कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित के बाद राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर की हत्या


आप भी सुनिए ये बयान



ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कांग्रेस MLA की फिसली जुबान, CM शिवराज की आलोचना में इंदिरा गांधी पर साध दिया निशाना


सज्जन वर्मा के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. अपने बयान में आगे वर्मा ने ये भी कहा, 'अखण्ड भारत का मतलब पाकिस्तान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल को एक करना. ऐसे में बांग्लादेश, पाकिस्तान (Pakistan) और इंडोनेशिया के मुसलमान अगर भारत में आ गये तो मोदी जी, भागवत जी जैसे लोगों को खड़े रहने की जगह नहीं मिलेगी. देश को तो नेहरू और जिन्ना को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने अक्ल से देश के दो टुकड़े कर दिये. जिसकी वजह से जिन मुसलमानों को पाकिस्तान में रहना था वो वहां बस गये और जिन हिंदुओं को भारत में रहना था, वो यहां आ गए.'


ये भी पढ़ें- Amit Shah: अमित शाह ने 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने के बाद जब इनसे कहा- 'चलो हुकुम', हंस पड़े सब लोग