Trending Photos
Target Killing in Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बैंक कर्मचारी को निशाना बनाया है. आतंकियों ने इस बार कश्मीरी पंडित के बजाए राजस्थान निवासी बैंक कर्मचारी को गोली मार कर हत्या की है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह गांव में गुरुवार को आतंकवादी एक बैंक में घुस गए. वहां पर उन्होंने बैंक मैनेजर को गोलियों से भून दिया और फिर मौके से फरार हो गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing) के मामले बढ़े हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी बड़े हथियारों के बजाए छोटे हथियारों (पिस्टल और माउजर) का इस्तेमाल करके वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पिछले कुछ दिनों में गैर-कश्मीरियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
#BigBreaking : कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग, बैंक मैनेजर विजय कुमार को बैंक में घुसकर आतंकियों ने मारी गोली#Kashmir #TargetKilling @Mimansa_Zee @timechangelives
#LiveUpdates - https://t.co/asaJAvmeIt pic.twitter.com/slfowS9DC3— Zee News (@ZeeNews) June 2, 2022
बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे. कुछ दिन पहले उनका तबादला हुआ था. वो बहुत मिलनसार थे. ऐसे में दिनदहाड़े बैंक में घुसकर कत्ल की इस वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है. जम्मू समेत कई जगह प्रदर्शन होने की खबर आई है.
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि Jammu-Kashmir में पाकिस्तान गहरी साजिश रच रहा है. जम्मू-कश्मीर को कब्रिस्तान बनाने की साजिश हो रही है. आतंकवादियों ने कश्मीर में जो तांडव किया वो सबने देखा है. इंसानियत का कत्ल पाकिस्तानी आतंकवादी कर रहे हैं. इनके नापाक मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. रैना ने ये भी कहा, 'भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने जो ऑपरेशन ऑलआउट चलाया है उससे कश्मीर में आतंकवाद फैला रहे कश्मीरियों की कमर टूट गई है ऐसे में पाकिस्तान परस्त आतंकवादी बौखला गए हैं और इसलिए टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे हैं जिसमें पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और पाकिस्तान की फौज का सीधा हाथ है.'