नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार के मकसद बीेजेपी ने तकरीबन सारे निजी चार्टर्ड विमानों एवं हेलीकॉप्टरों की बुकिंग करा ली है और ऐसे में इनके लिए कांग्रेस को ‘संघर्ष करना पड़ रहा है.’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि चुनावी संसाधनों के मामले में बीेजेपी और कांग्रेस के बीच कोई बराबरी नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.


उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बीेजेपी ने चुनाव के लिए तकरीबन सारे चाटर्ड विमान और हेलीकॉप्टर बुक करा लिए हैं. कांग्रेस इनके लिए संघर्ष कर रही है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'चुनावी संसाधन के मामले में भले ही बीेजेपी से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने में सफल रहेंगे.' 


आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की पूरी रूपरेखा फरवरी के आखिर में सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस देश को नयी दिशा देने तथा समस्याओं के समाधान का उल्लेख होगा.


(इनपुट - भाषा)