पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में कंटेनर जहाज में लगी आग, कोस्टगार्ड ने संभाला मोर्चा
मलेशिया से चलकर कोलकाता जा रहे कंटेनर जहाज में आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद कोस्टगार्ड (Indian Coast Guard) ने मोर्चा संभाल लिया और तीन जहाजों को राहत-बचाव कार्यों में लगा दिया.
चेन्नई/कोलकाता: मलेशिया से चलकर कोलकाता जा रहे कंटेनर जहाज में आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद कोस्टगार्ड (Indian Coast Guard) ने मोर्चा संभाल लिया और तीन जहाजों को राहत-बचाव कार्यों में लगा दिया. यही नहीं, सूचना पाते ही कोस्टगार्ड का डॉर्नियर विमान भी पहुंच गया और आग बुझाने में मदद करने लगा.
मलेशिया (Malaysia) के केलांग (Kelang) बंदरगाह से चली एक्स-प्रेस गोदावरी (X-Press Godavari) पर 15 क्रू मेंबर सवार थे. ये 150 टन वजनी है और इसपर कंटेनर लदे हुए हैं.
कोस्टगार्ड बचाव में जुटी
गोदावरी में आग लगने की सूचना मिलते ही कोस्टगार्ड सक्रिय हो गया और तुरंत ही तीन जहाज गोदावरी के पास पहुंच गए और आग बुझाने में मदद करने लगे. इस बीच कोस्टगार्ड का डॉर्नियर विमान (Dornier aircraft) भी पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया.