Punjabi Singer Sidhu Musewala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला की जीप पर 30 राउंड फायर किए गए थे. इस बीच पता चला है कि मुसेवाला की हत्या के लिए जिस कोरोला कार का इस्तेमाल किया था, वह उसके मालिक द्वारा बेच दी गई थी.


अब उस पते पर नहीं रहते अमित कुमार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में कोरोला कार इस्तेमाल की गई थी. यह गाड़ी अमित कुमार अरोड़ा के नाम से जनकपुरी के C-4H के पते पर रजिस्टर्ड है. हालांकि, परिवार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि उस मकान को अमित कुमार अरोड़ा बेच चुके हैं.


परिवार बात करने को नहीं तैयार


जानकारी मिली है कि अब अमित कुमार अरोड़ा जनकपुरी के C-4D ब्लॉक में रहतें हैं. फिलहाल अमित और उसका परिवार बात करने को तैयार नहीं है. लेकिन जब उनसे बात करने की कोशिश की गई कि क्या आपके पास कोरोला कार है, तो दरवाजे के अंदर से ही परिवार की एक महिला ने बताया कि वो अपनी कोरोला कार बेच चुके हैं और दरवाजा बंद कर लिया.



कार के पेपर ट्रांसफर करने की नहीं दे रहे जानकारी


अब सवाल यह उठता है कि कार बेची तो किसे बेची गई और क्या कार के पेपर ट्रांसफर किए गए या नहीं. इस सवाल का जवाब देने से अमित कुमार अरोड़ा और उनका परिवार बच रहा है.


ये भी पढ़ेंः Barhiya Rasgulla: बिहार का वो शहर जो रसगुल्‍ले के लिए है फेमस, दूर-दूर से टेस्‍ट लेने आते हैं लोग


SIT का गठन


वहीं, सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala Murder) की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT का गठन किया गया है. पंजाब पुलिस के प्रमुख ने हत्या की जांच को लेकर कहा कि शुरुआती जांच में यह घटना गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लगती है. मूसेवाला (Sidhu Musewala) के मैनेजर शगनप्रीत का नाम पिछले साल अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में सामने आया था. इसके बाद शगुनप्रीत ऑस्ट्रेलिया भाग गया था. 
LIVE TV