नई दिल्ली: दिल्ली में लगे लॉकडाउन को एक सप्ताह और आगे बढ़ाने पर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है.


'आपने एक साल में क्या किया?'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम गंभीर ने कहा, 'जो एक साल आपको वक़्त मिला था, आपने क्या किया. अब आप सारे राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. आपको दिल्ली में 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने थे, आपने सिर्फ एक ही लगाया. आपके नोडल अफसर लोगों के फोन नहीं उठाते.'



गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) का मैं भी सपोर्ट करता हूं लेकिन आपने बीते एक साल में क्या किया. मैं आज भी सिर्फ जनता की सेवा करने की बात कर रहा हूं. दिल्ली को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी ने खत्म कर दिया. सिर्फ विज्ञापन करते है लेकिन एक दिन जनता जवाब देगी.' 


'हम पूरी दिल्ली की मदद करेंगे'


उन्होंने कहा, 'अब हम 22 पूसा रोड पर हमारी संस्था के ऑफिस से FABI FLU बांटेंगे. मेरी फाउंडेशन के साथ जो लोग जुड़ कर काम करना चाहते है, उनका स्वागत है. FABI FLU  अब हमारे पास अच्छी संख्या में है. हम ऑक्सीजन सिलेंडर भी और ज्यादा खरीदेंगे. हम पूरी दिल्ली के लोगों के लिए मदद करेंगे. हम राशन और खाना भी देंगे.' 


ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने की Kohli की तारीफ, 'विराट के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ेगी भारतीय टीम'


'मेरी तरफ से जितना होगा, करूंगा'


गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'अगर किसी गरीब आदमी को दवाई बांटना प्रचार है तो होने दो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मीडिया को भी बोलना चाहिए कि हम आपके विज्ञापन नहीं लगाएंगे. उस पैसे से आप जनता की सेवा करें क्योंकि उनको तो शर्म आएगी नहीं. सिर्फ संसद और पार्षद को नहीं बल्कि सबको आगे आना होगा. दिल्ली बच सकती है. कोई किसी को एक वक़्त का खाना भी खिला दे तो अच्छा होगा. मेरी तरफ से जितना अच्छा होगा मैं करूंगा.'


LIVE TV