नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में तो कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंता बढ़ाए हुए हैं. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 9,197 कोरोना मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हुई. वहीं अब दिल्ली में 13.32 फीसदी कोरोना संक्रमण दर है. आपको बता दें पिछले 24 घंटों में 69,022 लोगों के टेस्ट किए गए और 13,510 ठीक हुए. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 54,246 हैं, जिसमें से 42,438 लोग होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 44,132 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटों में 34 मरीजों की मौत, 25,620 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा


दिल्ली में ऐसा है कोरोना का हाल



यह भी पढ़ें: नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, PM मोदी बोले- पहले महानायकों के इतिहास को बदला गया


लगातार बढ़ते मौत के मामले


दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) से मौत (Death) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको बीते कुछ महीनों में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बता रहे हैं.


सितंबर महीने में मौत: 5


अक्टूबर महीने में मौत: 4


नवंबर महीने में मौत: 7


दिसंबर महीने में मौत: 9


जनवरी महीने का आंकड़ा


दिल्ली में जनवरी महीने (January Month) में अब तक 513 मरीजों की मौत (Death) हुई है. जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.


  • 1 जनवरी- 1 मौत

  • 2 जनवरी- 1 मौत

  • 3 जनवरी- 1 मौत

  • 4 जनवरी- 3 मौतें

  • 5 जनवरी- 8 मौतें

  • 6 जनवरी- 6 मौतें

  • 7 जनवरी- 9 मौतें

  • 8 जनवरी- 7 मौतें

  • 9 जनवरी- 17 मौतें

  • 10 जनवरी- 17 मौतें

  • 11 जनवरी- 23 मौतें

  • 12 जनवरी- 40 मौतें

  • 13 जनवरी- 31 मौतें

  • 14 जनवरी- 34 मौतें

  • 15 जनवरी- 30 मौतें

  • 16 जनवरी- 28 मौतें

  • 17 जनवरी- 24 मौतें

  • 18 जनवरी- 38 मौतें

  • 19 जनवरी- 35 मौतें

  • 20 जनवरी- 43 मौतें

  • 21 जनवरी- 38 मौतें

  • 22 जनवरी–45 मौतें

  • 23 जनवरी – 34 मौतें


LIVE TV