नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (corona virus) धीरे-धीरे दम तोड़ता दिख रहा है. लगातार पांचवे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 310 मामले सामने आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के नए मामले सामने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण से 490 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 58 हजार 323 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.


मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या अब घटकर 5 लाख 41 हजार 405 रह गई है. देश में अब तक 76 लाख 3 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं 1 लाख 23 हजार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर इस समय 91.96 प्रतिशत बनी हुई है. वहीं मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. 


VIDEO