नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप झेल रहा भारत (India) धीरे-धीरे एक अनचाहे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है. इस वक्त कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिका अब भी इस सूची में पहले नंबर पर बना हुआ है. 


कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 47 लाख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गई है. इस दौरान देश में 1501 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई, जिससे कुल कुल मौतों की संख्या 1 लाख 77 हजार 150 हो गई है. 


देश में अब तक 12 करोड़ का वैक्सीनेशन


देश (India) में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18 लाख 1 हजार 316 है. पिछले 24 घंटे में देश में 26 लाख 84 हजार 956 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 पर पहुंच गया है. 


ये भी पढ़ें- Corona की जिस दवाई को लेकर देशभर में मचा हाहाकार, अब एक फोन कॉल से घर पर होगी डिलीवरी


अनचाहे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है देश?


भारत (India) अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है, जहां एक दिन में कोरोना (Coronavirus) के ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले अमेरिका में 16 दिसंबर 2020 को पहली बार 24 घण्टों में ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले का रिकॉर्ड देखें तो अमेरिका अब भी नंबर 1 पर है. वहां पर 8 जनवरी 2021 को एक दिन में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए थे. भारत मे बीते 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 24 घंटों में दुनिया के किसी देश की ये चौथी सबसे बड़ी फिगर है.


LIVE TV