पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भीषण तबाही मचाई है. पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पुणे में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 16 हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों की बात करें तो ससून हास्पिटल में अब तक 11 मौतें हुई हैं. औंध में एक, दीनानाथ मंगेशकर हास्पिटल में 1, नायडू हास्पिटल में 1, नोबल हास्पिटल में 1, इनामदार हास्पिटल में 1 मौत हुई है. 


महाराष्ट्र में कुल 1135 कोरोना पीड़ित मरीज हैं और यहां 117 नए मामले सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 72 अकेले मुंबई के हैं. राज्य में संक्रमण से कुल मृतकों की संख्या 72 हो गई है. 


ये भी पढ़ेंकोरोना संक्रमण को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जिलों के कुछ इलाके पूरी तरह हुए सील


अधिकारी ने बताया, '117 नए मामले बढ़ने से राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1135 हो गई है. 8 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या भी 72 हो गई. ' उन्होंने बताया, '117 नए मामलों में 72 मुंबई के और 36 मामले पुणे के हैं.'


ये भी देखें- 



बता दें कि देश में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 5194 हो गई है. इस महामारी से अब तक 149 की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 773 नए केस सामने आए हैं. 402 लोग इस बीमारी से अब तक ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी.