नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण यहां संक्रमण दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गई.


दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि चूंकि दिल्ली कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर से गुजर रही है, इसलिए जांच क्षमता बढ़ायी गयी है तथा उन क्षेत्रों में सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) प्रणाली अपनायी जा रही है जहां दो या दो से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,79,962 हो गए. अबतक 6.54 लाख मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं.


11हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत


शहर में रविवार को 4,033, शनिवार को 3,567 मामले और शुक्रवार को 3,594 मामले आए थे. पिछली साल आठ दिसंबर को शहर में कोविड-19 के 3,188 तथा छह दिसंबर को 2706 मामले सामने आये थे. नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 15 और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गयी. यहां अबतक कोविड-19 के 11,096 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.  महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 13,982 से बढ़कर 14,589 हो गई. बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले कुल 64,003 जांच के बाद 3,548 नए मामलों का पता चला. घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या एक दिन पहले के 7,144 से बढ़कर 7,983 हो गई. निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 3,090 हो गई. 


ये भी पढ़ें: Amazon ने 'बोतल में पेशाब' मामले में मानी गलती, माफी मांगते हुए कही ये बात


कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 25 लाख के पार


पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस साल एक दिन में सामने आए नए मामलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार हो गई है. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 41 हजार 830 हो गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार को पार कर गई है.