नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या धीरे-धीरे घट रही है लेकिन केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) ने देश की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को अकेले केरल में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा जहां एक दिन में 33 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर हुए.


केरल में सामने आए कोरोना के इतने मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हजार 812 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59 लाख 31 हजार 945 हो गए और मृतकों की संख्या 53 हजार 191 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड से पीड़ित 47 हजार 649 और लोग ठीक हो गए.


कर्नाटक-तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़ी


वहीं कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 33 हजार 337 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख 57 हजार 31 हो गई. शनिवार को संक्रमण से 70 लोगों की मौत हुई. इधर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोविड-19 के 24 हजार 418 नए मामले सामने आए.


ये भी पढ़ें- ठंड से जुड़ी राहत की खबर, जल्द चढे़गा पारा; जानिए IMD ने की क्या भविष्यवाणी


दिल्ली में कोरोना के केस घटे


जान लें कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4 हजार 483 नए मामले सामने आए और 28 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 7.41 प्रतिशत तक गिर गई. दिल्ली में कोरोना के 24 हजार 800 एक्टिव मामले हैं.


वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 27 हजार 971 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 76 लाख 83 हजार 525 हो गई जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 42 हजार 522 हो गई.


ये भी पढ़ें- J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में जैश के 4 और लश्कर का 1 आतंकी ढेर


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना के 2 लाख 35 हजार 532 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई. देश में इस वक्त 20 लाख 4 हजार 333 एक्टिव केस हैं. इस दौरान 3 लाख 35 हजार 939 संक्रमित रिकवर हुए. भारत में रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है.


(इनपुट- भाषा/आईएएनएस)


LIVE TV