Trending Photos
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ (Encounter) में 5 आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा (Pulwama) में 4 और बडगाम (Badgam) में 1 आतंकी को ढेर किया है. बडगाम में आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. मारे गए आतंकियों में चार जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और 1 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का है.
बता दें कि अनंतनाग में पुलिसकर्मी पर हमले के बाद फरार हुए आतंकियों के पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया और पुलवामा के नायरा इलाके में आतंकियों को घेर लिया. नायरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया. नायरा इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है. इस महीने जनवरी में अब तक 21 आतंकी मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने किया सतर्क, जानें क्या कहा
पुलवामा के नायरा गांव में मुठभेड़ के थोड़ी देर बाद ही बडगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई. बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया.
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, चरार-ए-शरीफ इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है. मारे गए आतंकी के पास से AK-56 राइफल बरामद हुई है. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में बीजेपी ने चला बड़ा दांव, अमित शाह ने गन्ना किसानों से किया ये वादा
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से ही आतंकी स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. बिजबेहरा इलाके के हसनपोरा में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद पर फायरिंग की. हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद शहीद हो गए.
पुलिस के बयान के मुताबिक, शहीद हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद को उनके घर के पास आतंकियों ने गोली मारी. अली मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम पुलिस स्टेशन में तैनात थे.
LIVE TV