नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने तेलंगाना में COVID-19 पॉजिटिव मामलों के सामने आते ही 21 मार्च, 2020 को सभी राज्यों के साथ भारत में तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं का विवरण साझा किया. इस त्वरित कार्रवाई का उद्देश्य COVID-19 पॉजिटिव जमात कार्यकर्ताओं की पहचान करना और उन्हें अलग करके क्वारन्टीन करना था, जिससे देश में COVID-19 को फैलने से रोका जा सके. इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ-साथ सीपी, दिल्ली को भी निर्देश जारी किए गए थे. 28 और 29 मार्च को भी DIB द्वारा सभी राज्य डीजीपी को इस विषय में पत्र लिखे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में रहने वाले जमात कार्यकर्ताओं को भी राज्य के अधिकारियों और पुलिस ने मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए अनुरोध किया. 29 मार्च तक, लगभग 162 जमात कार्यकर्ताओं को चिकित्सकीय रूप से जांचा गया और क्वारन्टीन केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया.


महाराष्ट्र में भी सामने आया निजामुद्दीन जैसा मामला, विदेश से आए 10 लोगों को मस्जिद में छुपाकर रखा गया


अब तक 1339 जमात कार्यकर्ताओं को एलएनजेपी, आरजीएसएस, जीटीबी, डीडीयू अस्पतालों और एम्स, झज्जर के अलावा नरेला, सुल्तानपुरी और बक्करवाला क्वारन्टीन केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनमें से बाकी को वर्तमान में COVID-19 संक्रमणों के लिए चिकित्सकीय रूप से जांचा जा रहा है.


आमतौर पर, भारत आने वाले तबलीगी जमात से जुड़े सभी विदेशी नागरिक पर्यटक वीजा पर आते हैं. गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, जमात के इन विदेशी कार्यकर्ताओं को पर्यटक वीजा पर मिशनरी काम में शामिल नहीं होना चाहिए. लिहाजा इस संबंध में सभी राज्य पुलिस इन सभी विदेशी जमात कार्यकर्ताओं के वीजा की श्रेणियों की जांच करेगी और वीजा शर्तों के उल्लंघन के मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.


बता दें कि तबलीगी जमात मुख्यालय (मरकज़) दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित है. धार्मिक उद्देश्य के लिए देश भर और विदेश से मुस्लिम मरकज़ आते हैं. कुछ लोग तबलीगी गतिविधियों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में समूहों में भी जाते हैं. यह पूरे वर्ष चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है.


जैसलमर और जोधपुर की आर्मी फैसिलिटी में ईरान से आए 10 भारतीय कोरोना पॉजिटिव


21 मार्च को मिशनरी काम के लिए लगभग 824 विदेशी तबलीगी जमात कार्यकर्ता देश के विभिन्न हिस्सों में थे. इसके अलावा, लगभग 216 विदेशी नागरिक मरकज़ में रह रहे थे. वहीं करीब 1500 से अधिक भारतीय जमात कार्यकर्ता भी मरकज़ में रह रहे थे. जबकि लगभग 2100 भारतीय जमात कार्यकर्ता मिशनरी काम के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे थे.


23 मार्च के बाद से, निजामुद्दीन और तबलीग के आस-पास और पूरी दिल्ली सहित आसपास के राज्यों के अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया, जिसके बाद से ये लोग निजामुद्दीन स्थित मुख्यालय में थे.


अब तक जमात के 1339 कार्यकर्ताओं को नरेला, सुल्तानपुरी और बक्करवाला क्वारन्टीन केंद्र व अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है. राज्य पुलिस इन सभी विदेशी जमात कार्यकर्ताओं के वीजा श्रेणियों की जांच कर वीजा शर्तों के उल्लंघन के मामलों पर आगे की कार्रवाई करेगी.