नई दिल्लीः लंबे अरसे बाद बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला रिस्की साबित हुआ है. गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना केस सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने सभी क्लास तीन दिन तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी. साथ ही अभिभावकों और बच्चों को कोरोना उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. 


तीन दिन तक स्थगित रहेंगी ऑफलाइन क्लास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल के प्रिंसिपल रॉनी थॉमस ने बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बच्चों में संक्रमण का मामला मिलने के बाद तीन दिन यानी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सभी क्लास पहले की तरह ऑनलाइन चलेंगी. ईस्टर की छुट्टियों के बाद स्कूल को फिर से ऑफलाइन क्लास के लिए खोल दिया जाएगा.


लंबे समय बाद खुले स्कूल


बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की अनुमति जारी की गई थी.


बीते 24 घंटे में सामने आए 1,054 मामले


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार (10 अप्रैल, 2022) को बीते 24 घंटों में 1,054 नए कोविड -19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई है. इस दौरान 29 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जान भी गंवाई है. वहीं, 1,258 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना से अब तक 5,21,685 लोगों की मौत हुई है.



अब लगवा सकेंगे बूस्टर डोज


देश में रविवार से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू कर दिया गया है. जिन लोगों को टीके की दूसरी खुराक 9 महीने पहले लग चुकी है, वे टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे.


LIVE TV