Covid-19 Updates: लगातार तीसरे दिन कोरोना के 70 हजार से कम केस आए सामने, 24 घंटे में गई 1411 मरीजों की जान
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का ग्राफ अब लगातार गिर रहा है और पिछले 24 घंटे में 67294 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 1411 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का ग्राफ अब लगातार गिर रहा है और देश में आज (17 जून) लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 70 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (16 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 62 हजार 224 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को 60 हजार 471 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए थे.
कोरोना से 24 घंटे में गई 1411 लोगों की जान
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 67 हजार 294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1411 लोगों की मौत हुई. इसके बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 96 लाख 99 हजार 555 हो गई हैं, वहीं अब तक देश में 3 लाख 81 हजार 931 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
8 लाख के करीब पहुंची कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से लगातार 33वें दिन नए मामलों से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1.03 लाख लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 84 लाख 84 हजार 544 लोग हो गई है. वहीं देश में अब 8 लाख 33 हजार 80 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Covaxin लगवाने वालों को भी मिल सकती है विदेश जाने की अनुमति, WHO से आया बड़ा अपडेट
VIDEO
अब तक दी गई है वैक्सीन की 26.19 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक (16 जून, सुबह 7 बजे तक) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 26 करोड़ 19 लाख 72 हजार 14 वैक्सीन की डोज दी गई है. देश में अब तक 21 करोड़ 26 लाख 81 हजार 921 पहली डोज लगाई गई है, जबकि 4 करोड़ 92 लाख 90 हजार 93 लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.
दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार से हुई कम
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 212 नए केस सामने आए हैं और 25 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 516 मरीज संक्रमण से ठीक हुए. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 1431710 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1404085 ठीक हो चुके हैं, जबकि 24876 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कुल 2749 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
लाइव टीवी