Covid-19 Updates: 72 दिनों बाद देश में आए सबसे कम कोरोना केस, 3900 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है और पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 3821 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) में नए मामले अब धीरे-धीरे काबू में आने लगे हैं और 72 दिनों बाद देश में सबसे कम मामले सामने आए हैं, लेकिन इसके बावजूद इस महामारी से होने वाली मौत का कहर लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 70 हजार केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 3900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना के 70421 नए केस आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 70421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3921 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3 लाख 74 हजार 305 हो गई है.
72 दिनों बाद देश में आए सबसे कम कोरोना केस
भारत में 72 दिनों बाद कोविड-19 के सबसे कम केस दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च को 24 घंटों में 62 हजार 714 नए कोरोना केस सामने आए थे और 312 लोगों की जान गई थी. इससे पहले 27 मार्च को 62 हजार 258 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें- G-7 Summit में PM मोदी ने उठाया वैक्सीन एजेंडा, कहा- पेटेंट फ्री होने चाहिए टीके
10 लाख से कम हुए कोरोना वायरस के एक्टिव केस
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से लगातार 31वें दिन नए मामलों से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1.19 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 हो गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामलों में भी बड़ी गिरावट आई है और देश में अब 9 लाख 73 हजार 158 मरीजों का इलाज चल रहा है.
देश में अब तक दी गई 25.31 करोड़ वैक्सीन की डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक (13 जून, सुबह 7 बजे) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 डोज दी गई है. अब तक 20 करोड़ 48 लाख 93 हजार 461 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 4 करोड़ 83 लाख 1 हजार 587 लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.
लाइव टीवी