DDA Housing Scheme 2023 Online Application, Flat Prices: दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए (DDA) द्वारा हाल ही दी गई जानकारी के मुताबिक, प्राधिकरण अगले महीने यानी मई 2023 में अपनी डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 (DDA Housing Scheme 2023) लॉन्च करने जा रहा है. डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और निम्न-आय समूह (LIG) से आने वालों के लिए करीब 23000 नए फ्लैट ड्रा के जरिये आवंटित किए जाएंगे. DDA स्कीम लॉन्च करने से पहले इन फ्लैट्स की कीमत तय करने के साथ व्यापक रूप से इस स्कीम का प्रचार करने जा रहा है. डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के तहत पेश किए जाने वाले फ्लैट मुख्य रूप से नरेला उप-शहर में स्थित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियम में बदलाव


नए नियमों के तहत वे लोग भी डीडीए के फ्लैट्स या प्लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास दिल्ली में पहले से अपनी छत यानी मकान है. लेकिन, डीडीए ने इस मामले में जो शर्त रखी है वो ये है कि आपको पुराना घर 67 स्क्वायर मीटर से बड़ा नहीं होना चाहिए. डीडीए अधिकारी के मुताबिक, अभी तक डीडीए की स्कीम में वे लोग अप्लाई नहीं कर पाते थे जिनके नाम पर या परिवार के सदस्यों के नाम पर दिल्ली में अपना घर होता था. लेकिन अब डीडीए को महसूस हुआ कि समय के साथ लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं. छोटे आकार के घरों में बड़े परिवारों का गुजारा मुश्किल है. वहीं डीडीए के हजारों फ्लैट्स भी अभी तक नहीं बिकने की वजह से खाली पड़े हैं. ऐसे में कई बातों का ध्यान और लोगों की डिमांड के चलते इस बार नियम में बदलाव हुए हैं.


क्यों नहीं बिक रहे डीडीए के फ्लैट?


पिछले डेढ़ देशक से दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाएं लगातार फ्लॉप हो रही हैं. आलम यह है कि 40000 से अधिक फ्लैट बनकर तैयार हैं लेकिन लोग इन्हें खरीदने नहीं आ रहे हैं. डीडीए अधिकारियों की मानें तो वो अपने फ्लैट बेचने के लिए हर तरीका आजमा रहे हैं, लेकिन लोग इन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जानकारों की मानें तो डीडीए फ्लैटों को खरीदार नहीं मिलने के पीछे अधिक दाम, सुविधाओं में कमी, कम आकार, ट्रांसपोर्ट का अभाव समेत 5 बड़े कारण हैं. वहीं दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैट मानो दिल्ली के आखिरी कोने में है. यहां पर सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है, इसलिए लोग प्राइवेड बिल्डरों के फ्लैट खरीद रहे हैं. ऐसे में अब इन फ्लैट्स की सेल के लिए DDA सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है. डीडीए के मुताबिक, हम इन फ्लैट्स के आसपास की सभी सड़कों की हालत में सुधार करवा रहे हैं. पीने के पानी की लाइन, सीवेज ट्रीटमेंट सुविधाओं में सुधार हो रहा है. मेट्रो फेज-4 के रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को नरेला से कनेक्टिविटी दी जा रही है. लोकल पुलिस स्टेशन के लिए भी जमीन अलॉट हो गई है. इसके अलावा यहां मार्केट का भी इंतजाम किया जा रहा है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे