Aaj Ki Taza Khabar: सोमवार को संसद में पेश नहीं होगा One National One Election बिल, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow12559003

Aaj Ki Taza Khabar: सोमवार को संसद में पेश नहीं होगा One National One Election बिल, जानिए वजह

Breaking News 15 December 2024: देश और दुनिया की से जुड़ी से अहम खबरें सही समय पर, मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए बना रहे हैं हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ. 

Aaj Ki Taza Khabar: सोमवार को संसद में पेश नहीं होगा One National One Election बिल, जानिए वजह
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 15 दिसंबर 2024: भाजपा के एक सीनियर नेता ने शुक्रवार को बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. यह शपथ ग्रहण महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के सप्ताह भर चलने वाले शीतकालीन सत्र से पहले हुआ है. इससे पहले 5 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं.

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के अलावा देश और दुनिया से जुड़ी अन्य अहम खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज के साथ.

15 December 2024
11:01 AM

निकिता की गिरफ्तार के बाद क्या बोले अतुल सुभाष के पिता

अतुल सुभाष आत्महत्या की आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की गिरफ्तारी पर मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा,'हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है. क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते. मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे. मैं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं. (आरोपी का) जज भ्रष्ट था. मुझे अभी भी इंसाफ नहीं मिला है क्योंकि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मेरे पोते के नाम पर मेरे खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. हम पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से अपील करते हैं कि वे सुनिश्चित करें कि मेरा पोता मेरे पास आए. एक दादा के लिए उसका पोता उसके बेटे से ज्यादा मायने रखता है. पूरा समाज, लोग मेरे समर्थन में खड़े हैं.'

10:37 AM

सोमवार संसद में पेश नहीं होगा एक देश एक चुनाव बिल

एक देश एक चुनाव बिल सोमवार को लोकसभा में पेश नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि लोकसभा की संशोधित कार्यसूची से बिल को हटा दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को जारी की गई कार्यसूची में कहा गया था कि सोमवार को लोकसभा में यह बिल रखा जाएगा. बताया जा रहा है के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली में नहीं हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यह बिल पेश किया जा सकता है. 

10:24 AM

लोगों ने किए ईवीकेएस एलंगोवन के अंतिम दर्शन

तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का चेन्नई में अंतिम दर्शन करते लोग. उनका कल निधन हो गया था.

10:10 AM

ओम बिरला ने की बल्लेबाजी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में सांसदों के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच से पहले बल्लेबाजी की. यह मैच राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा अध्यक्ष XI के बीच होने जा रहा है. 

09:58 AM

सांसदों के बीच खेला जाएगा दोस्ताना मैच

आज दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में आज सांसदों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा अध्यक्ष XI के बीच यह मुकाबला होगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'फिटनेस के मंत्र के साथ हमार कई सांसद साथी यहां आए हैं. खेलों के माध्यम से लोगों में जोश भरने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है. मेरा मानना ​​है कि हर कोई ऊर्जा के साथ खेलेगा. हमारा मंत्र है 'टीबी मुक्त भारत' और 'फिट इंडिया मूवमेंट'है. फिटनेस के बिना आप देश की सेवा नहीं कर सकते. आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना होगा.'

09:57 AM

संभल में चला बुलडोजर

जिला प्रशासन ने संभल में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा,'सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. चंदौली में भी पिछले दो महीनों से यह अभियान चलाया जा रहा है. संभल में भी बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.'

09:54 AM

भारत पहुंचे मोल्दोवा के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री

दिल्ली: मोल्दोवा के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मिहाई पोपसोई भारत पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया,'मोल्दोवा के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मिहाई पोपसोई का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत है. उनकी यात्रा से भारत-मोल्दोवा द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे और साझेदारी मजबूत होगी.'

09:51 AM

इस फॉर्मूले पर हो सकता है अमल

पहली संभावना यह है कि करीब 30 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके मुताबिक 15 भाजपा से, 8 शिंदे शिवसेना से और 7 एनसीपी से होने का दावा है. 
➤ दूसरी संभावना यह है कि सिर्फ 18 से 20 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके मुताबिक 10 भाजपा से, 4-5 शिंदे शिवसेना से और 4-5 एनसीपी से.
➤ तीसरी संभावना यह है कि भाजपा 21, शिवसेना 12 और एनसीपी 10 मंत्री बना सकती है. इस प्रकार मंत्रियों की कुल संख्या 43 होगी.

09:50 AM

NCP को मिलेगा वित्त मंत्रालय?

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अजित पवार वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है. 

09:48 AM

भाजपा अपने पास रखेगी गृह मंत्रालय-सूत्र

सूत्रों के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट में बताया जा रहा कि महाराष्ट्र में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा आवास मंत्रालय शिवसेना को सौंप सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भाजपा के पास रहेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो डिप्टी में से एक हैं. ऐसे में भाजपा उनकी पार्टी को एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय दे सकती है. 

09:47 AM

4 बजे महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार

महायुति के घटक दलों - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच महाराष्ट्र में पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंच तैयार हो गया है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकती है. नए मंत्री शाम करीब 4 बजे नागपुर में शपथ लेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news