Iran Hijab Controversy: ईरान में हिजाब का मुद्दा एक बार फिर गर्माया है. यहां एक औरत को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने यूट्यूब पर गाना गाते हुए हिजाब नहीं पहना था.
Trending Photos
Iran Hijab Controversy: ईरान में हिजाब विवाद अभी भी जारी है. यहां एक महिला यूट्यूब सिंगर ने बिना हिजाब के लाइव गाना गाया. इसके बाद महिला सिंगर को गिरफ्तार कर लिया गया. ईरान के वकील मिलाद पनाहीपोर के मुताबिक 27 साल की एक महिला सिंगर प्रस्तो अहमदी को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें शनिवार को मजनदरान की राजधानी सारी से गिरफ्तार किया गया है.
बिना हिजाब के गाया गाना
प्रस्तो अहमदी के कंसर्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लाइव कंसर्ट के दौरान प्रस्तो अहमदी ने स्लीवलेस और बिना कालर का कपड़ा पहना हुआ था. इस दौरान उन्होंने हिजाब नहीं पहना था. उन्होंने अपने बाल भी खुले छोड़े थे. वीडियो में वह अपने 4 मर्द साथियों के साथ थीं. अहमदी ने अपने यूट्यूब पर परसों ये वीडियो ये कहते हुए शेयर किया कि "मैं प्रस्तो हूं, एक लड़की जो उनके लिए गाना चाहती है, जिन लोगों को वह प्यार करती है. यह एक अधिकार है जिसे मैं इग्नोर नहीं कर सकती हूं. उस जमीन के लिए पूरे जोश के साथ गा रही हूं." इस कंसर्ट को 1.4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.
नहीं पता कहां है नजरबंद
पनाहीपोर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि "बदकिसमती से, मुझे नहीं पता कि अहमदी के खिलाफ क्या चार्ज लगाए जाएंगे. हमें नहीं पता कि उन्हें किसने गिरफ्तार किया. यह भी नहीं पता कि उन्हें कहां नजरबंद किया जाएगा. लेकिन हम इस मामले को कानूनी अधिकारियों के जरिए हल करेंगे." उन्होंने यह भी कहा कि अहमदी के बैंड के दो संगीतकारों सुहेल फगीही नसीरी और एहसान बेरागदार को शनिवार को तेहरान से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: 200 लोगों की मौत के बाद और सख्त हुआ हिजाब कानून; उल्लंघन करने पर हो सकती है फांसी
ईरान में है हिजाब कानून
साल 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में पहले औरतों के गाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई. इसके बाद मर्दों के सामने गाने और डांस करने पर पाबंदी लगा दी गई. औरतें गाने के बस कुछ हिस्सा गा सकती हैं. लेकिन उन्हें केवल औरतों के लिए बने हॉल में गाने की इजाजत है. इसके अलावा ईरान में इस्लामिक कानून के मुताबिक औरतें उन मर्दों के सामने बिना हिजाब में नहीं आ सकती जिन्हें वह नहीं जानती.
ईरान में हिजाब का मतलब
ईरान में हिजाब का मतलब है अपने सर और चेहरे को ढकना. इसे 1979 क्रांति के बाद जरूरी कर दिया गया. ईरान में साल 2022 में ठीक से हिजाब नहीं पहनने की वजह से महसा अमीनी नाम की औरत को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई. इसके बाद ईरान में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की. इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.