Up nikay chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराना शुरू कर दिया है. इस नामांकन प्रक्रिया में एक ऐसे शख्स ने भी हिस्सा लिया है जो 78 साल की उम्र में 97 बार चुनाव हार चुका है. आगरा के रहने वाले हसनुराम अंबेडकरी (Hasanuram Ambedkari) ने खेरागढ़ तहसील पर नगर पंचायत खेरागड़ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. हसनुराम ने चुनाव लड़ने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम अनिल कुमार सिंह को अपना पर्चा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MLA और MLC का चुनाव भी लड़ चुके हैं हसनुराम


उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों ने नाम दाखिल करना शुरू किया है. आपको बता दें कि हसनुराम अब तक एमएलए (MLA)- एमएलसी (MLC) यहां तक कि राष्ट्रपति के पद के लिए भी पर्चा दाखिल कर चुके हैं लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए उनका पर्चा खारिज कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1985 से हसनुराम अंबेडकरी चुनाव लड़ रहे हैं. इनके चुनाव प्रचार का तरीका भी बेहद यूनिक है. हसनुराम अपनी साइकिल से ही अपना पर्चा बांटने निकल पड़ते हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि अब तक इन्होंने अपने चुनाव के लिए ₹1 भी खर्च नहीं किया है और यह बात वह स्वंय बताते हैं.


इस तरह बनाएंगे रिकॉर्ड


हसनुराम  बताते हैं कि वह पहले एक तहसील में अमीन थे. इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए एक पार्टी से टिकट मांगा लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके उलट उनका काफी मजाक बनाया गया. पार्टी से बदला लेने के लिए उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने की ठानी. तब से हसनुराम चुनाव लड़ते आ रहे हैं. वह चुनाव में 100 बार हार कर एक रिकॉर्ड दर्ज कराना चाहते हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|