बच्चों को मिलिट्री एजुकेशन देने के लिए सरकार ने खोले 21 सैनिक स्कूल, जानें कब से होंगे एडमिशन
अब आप अपने बच्चों को सैनिक स्कूल (Sainik School) में एडमिशन दिलवा सकेंगे. सरकार नए बने 21 नए सैनिक स्कूलों में दाखिले शुरू करने जा रही है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के बच्चों में मिलिट्री एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 21 नए सैनिक स्कूल (Sainik School) खोल रही है. ये सैनिक स्कूल विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी करके खोले जा रहे हैं.
देशभर में खोले जाने हैं 100 सैनिक स्कूल
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 100 नए सैनिक स्कूल (Sainik School) खोलने का विजन घोषित कर रखा है. इसी विजन के अनुरूप साझेदारी मोड में 21 नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला लिया गा है. इस स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराना है.’
मंत्रालय ने कहा कि इन 21 सैनिक स्कूलों (Sainik School) में से 17 स्कूल ब्राउनफील्ड संचालित स्कूल हैं. वहीं 4 ग्रीनफील्ड स्कूल हैं, जो शीघ्र ही काम काज शुरू करने वाले हैं.
12 स्कूलों का मैनेजमेंट ट्रस्ट के पास होगा
मंत्रालय ने कहा, ‘नए खुलने वाले सैनिक स्कूलों (Sainik School) में 12 स्कूलों का मैनेजमेंट ट्रस्ट-सोसायटियों के पास होगा. वहीं 6 स्कूल प्राइवेट सेक्टर और 3 स्कूल राज्य सरकार के स्वामित्व वाले होंगे. ये स्कूल पहले से चल रहे सैनिक स्कूलों से अलग होंगे. पहले से चल रहे सैनिक स्कूल विशुद्ध रूप से आवासीय सुविधा वाले हैं. जबकि नए खुल रहे 21 स्कूलों में 7 डे स्कूल और 14 आवासीय सुविधा वाले होंगे.
ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने फिर की पाकिस्तान की वकालत, 'कश्मीर फाइल्स' पर कर दिया ऐसा कमेंट
मई 2022 से शुरू हो जाएंगे दाखिले
मंत्रालय ने कहा कि ये नए सैनिक स्कूल (Sainik School) संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता होंगे. साथ ही ये सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे. इन स्कूलों में सभी नियम-कानून सैनिक स्कूल सोसायटी वाले होंगे. इन नए सैनिक स्कूलों में बच्चों को छठी क्लास के प्रवेश दिया जाएगा. इन बच्चों कम से कम 40 प्रतिशत प्रवेश उन उम्मीदवारों का होगा, जिन्होंने ई-काउंसलिंग के माध्यम से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है. मंजूर नए सैनिक स्कूल मई 2022 के पहले सप्ताह से दाखिला शुरू कर देंगे.
LIVE TV