महबूबा मुफ्ती ने फिर की पाकिस्तान की वकालत, 'कश्मीर फाइल्स' पर कर दिया ऐसा कमेंट
Advertisement
trendingNow11135409

महबूबा मुफ्ती ने फिर की पाकिस्तान की वकालत, 'कश्मीर फाइल्स' पर कर दिया ऐसा कमेंट

पीपुल्स डेमोक्रेटिक (PDP) पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ दोस्ती का राग अलापा है. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान के साथ बात नहीं की जाएगी, तब जम्मू कश्मीर में शांति नहीं आएगी.

महबूबा मुफ्ती ने फिर की पाकिस्तान की वकालत, 'कश्मीर फाइल्स' पर कर दिया ऐसा कमेंट

रामबन/ जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक (PDP) पार्टी प्रमुख और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर अपना पुराना पाकिस्तान राग अलापा. महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जब तक बीजेपी सरकार पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बात नहीं करेगी, तब तक न तो कश्मीर मुद्दे का हल होगा और न ही क्षेत्र में शांति आएगी.

  1. 'बीजेपी को हराने के लिए गुपकार को वोट दें'
  2. 'पड़ोसी देश से बात करने में क्यों घबराते हैं'
  3. 'हमें हर हाल में बीजेपी को रोकना होगा'

'बीजेपी को हराने के लिए गुपकार को वोट दें'

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) शनिवार को रामबन (Ramban) में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अगले विधान सभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता हासिल करने से रोकने के लिए लोगों को गुपकार गठबंधन को वोट देना चाहिए. इस गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर (Jammu Kashmir) पिछले 70 वर्षों से एक समाधान का इंतजार कर रहा है. कश्मीर मुद्दे का हल होने तक क्षेत्र में शांति नहीं आएगी. इसके लिए जम्मू कश्मीर के लोगों और पाकिस्तान के साथ वार्ता करना जरूरी है.’

'पड़ोसी देश से बात करने में क्यों घबराते हैं'

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा, 'पीडीपी जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दोनों ने पाकिस्तान की यात्रा की थी, लेकिन जब हम (पड़ोसी देश के साथ वार्ता करने की बात करते हैं तो) उन्हें (भाजपा को) घबराहट क्यों महसूस होती है. ’

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने अनुच्छेद 370 को हटा कर भाजपा के हर चीज ठीक कर देने के दावे का जिक्र करते हुए कहा, ‘यदि उनका दावा सही है तो कश्मीर में 10 लाख सैनिक तैनात करने की क्या जरूरत है?’महबूबा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर युवाओं को जेल भेजकर सिर्फ दमन की भाषा बोल रही है.

'हमें हर हाल में बीजेपी को रोकना होगा'

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए लोग गुपकार गठबंधन को ही वोट करें, भले ही उसमें शामिल पार्टियां गठबंधन के तहत उतरें या अकेले चुनाव लड़ें. रामबन को लोगों को बीजेपी का डर दिखाते हुए महबूबा ने कहा, ‘भाजपा सत्ता हथियाना चाहती है और 5 अगस्त 2019 के अपने असंवैधानिक और अवैध निर्णय पर मुहर लगावाना चाहती है. हमें परिपक्वता का प्रदर्शन करना होगा और अपने वोटों का उपयोग उनके गलत मंसूबों को परास्त करने के लिए करना होगा.’

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने जम्मू-श्रीनगर (Jammu Kashmir) राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी सुरंग का नाम दिवंगत नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने के लिए बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि एक स्थानीय राजनेता या किसी संत के नाम पर सुरंग का नाम रखा जाता तो बेहतर होता. 

'अपने फायदे के लिए द कश्मीर फाइल्स को बढ़ा रही बीजेपी'

उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा, ‘हम महात्मा गांधी के भारत में शामिल हुए और वे इसे उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के भारत में तब्दील करना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर पहले ही उनके हाथों से फिसल चुका है और अगर सुधारात्मक उपाय नहीं किए गए तो यह और खिसक जाएगा.’

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर भी कटाक्ष किया. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों का ध्रुवीकरण करने के इरादे से बीजेपी इसे बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा, ‘इसके फिल्म के बजाय, पिछले 8 वर्षों में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए भाजपा प्रयास करती तो बेहतर होता.’

परिसीमन आयोग को 'भाजपा का आयोग' बताते हुए महबूबा ने कहा कि उनकी पार्टी पहले ही इसे खारिज कर चुकी है. उन्होंने कहा, ‘आयोग ने अपने मसौदा प्रस्ताव के माध्यम से सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. हमें इसमें कोई विश्वास नहीं है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news