Agnipath Scheme:देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल चल रहा है, लेकिन अब इस बवाल के बीच सरकार ने इस योजना से जुड़ने जा रहे युवाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की 10 फीसदी नौकरियों में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रक्षा मंत्रालय ने दिया जबरदस्त ऑफर


इस योजना को लेकर रक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट किए गए हैं. जिनमें बताया गया है कि मंत्रालय से जुड़ी 16 जगहों पर अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. यहां एक ट्वीट में लिखा है, 'भारतीय तटरक्षक और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 10% आरक्षण लागू किया जाएगा. यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा.'


इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'रक्षा मंत्रालय में 10% नौकरी रिक्तियों को 'अग्निवीर' के लिए आरक्षित किया जाना आवश्यक पात्रता मानदंड पूरा करता है.'


गृह मंत्रालय ने भी की थी पहल


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को 'अग्निवीरों' के लिए आरक्षित करने की शनिवार को घोषणा की है. गृह मंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां 'अग्निवीरों' के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है.'


मर्चेंट नेवी के साथ नौसेना में भी अवसर 


शिपरी मिनिस्ट्री ने मर्चेंट नेवी में भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के लिए छह आकर्षक सेवा अवसरों की घोषणा की है. मिनिस्ट्री ने जारी बयान में कहा है कि ज्यादा स्किल्ड और ट्रेंड लोगों से मर्चेंट नेवी को लैस करने के लिए अग्निवीरों को मंत्रालय भारतीय नौसेना में मौका देगा. इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा कि मर्चेंट नेवी में आकर्षक भूमिका निभाने के लिए भारतीय नौसेना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित करने और बदलने के लिए अग्निपथ योजना काफी लाभकरी होगी.


LIVE TV