Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. बीते 96 घंटों से 'गैस चेंबर' बनने की ओर बढ़ रही दिल्ली के 'वायु प्रदूषण' (Air Pollution in Delhi) की इस हालत पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) की सफाई देते हुए दिल्ली में 'सांसों के संकट' के लिए पूरी तरह बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने यमुना नदी में उठ रहे झाग पर राजनीति न करने को कहा. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता के साथ है. आम आदमी पार्टी एक संवेदनशील पार्टी है जो जनहित के मुद्दों सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में एयर पॉल्युशन के लिए TP जिम्मेदार: मुख्यमंत्री आतिशी


सीएम आतिशी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'बीजेपी की केंद्र सरकार का रिकॉर्ड देखे तो वो 99 प्रतिशत चुनी हुई सरकार का काम रोकने में लगी रहती है. दिल्ली में वो हाल है जो बॉम्बे में होता था. आज स्कूल के बाहर ब्लास्ट हो गया. दिल्ली में बीजेपी की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है लॉ एंड ऑर्डर और वो उसे भी ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं. बीजेपी की सरकार दिल्ली की सरकार के काम रोकने में लगी है. वो अपना एक भी काम नहीं कर रही है. हम उन्हें चुनौती देते हैं कि चुनी हुई सरकार के काम में वो दखल ना दें, जो काम आप की जिम्मेदारी है, पहले उसे पूरा करें. 


आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हवा की खराब हालत यानी एक्यूआई 350 के पार पहुंचने की वजह दिल्ली के आस पास चल रहे थर्मल पावर प्लांट हैं, जिन्हें बीजेपी चलवा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को ये भी कहा, 'आनंद विहार में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण अन्य राज्यों से आने वाली बसें हैं. दिल्ली की हमारी सरकार, उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर प्रदूषण रोकने की चर्चा करके जरूरी कदम उठाएगी. 


प्रदूषण का असली कारण बीजेपी की गंदी राजनीति: CM आतिशी


आतिशी ने कहा, 'आनंद विहार, दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित है, वो एयर पॉल्युशन का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहां AQI का स्तर सबसे अधिक है. इस क्षेत्र में दिल्ली के बाहर से बसों की एक बड़ी आमद देखी जाती है, और यहां कौशांबी बस डिपो भी है जबकि दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं, कौशांबी बस डिपो से डीजल बसें चलती हैं. हम वहां भी प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के लिए यूपी सरकार के साथ जुड़ने की योजना बना रहे हैं.'


अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये भी कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ यमुना में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. आज मैं दिल्लीवालों को बताना चाहूंगी कि दिल्ली के हवा और पानी में प्रदूषण बढ़ने का असली कारण BJP की गंदी राजनीति है. एक तरफ़ पंजाब में AAP सरकार के प्रयासों से पराली जलने की घटनायें काफ़ी कम हुई हैं. पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद से पराली जलने की घटनायें आधी हो गईं, वहीं BJP शासित हरियाणा और यूपी में पराली जलने की घटनायें बढ़ी हैं.' 


बीजेपी का पलटवार


बीजेपी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है. आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है.'