Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 481 नए मामले, 347 लोगों ने गंवाई जान
Delhi Corona Cases Update: दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के रिकॉर्ड 12 हजार 481 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 12 हजार 481 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान शहर में 347 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवा दी है.
12 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्या
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12 हजार 481 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. दिल्ली (Delhi) में 12 अप्रैल के बाद नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है. पिछले 24 घंटे में ही 13 हजार 583 लोगों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दी और ठीक होकर अपने घरों को लौटे. शहर में इस वक्त कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 92.3% पर पहुंच गया है.
शहर में घट रही है संक्रमण दर
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की दर धीरे-धीरे घट रही है. पिछले 24 घंटों में यह दर घटकर 17.76% पर पहुंच गई है. जबकि अप्रैल में यह 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. दिल्ली में 14 अप्रैल के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है. पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है.
अब तक 20 हजार की जान गई
दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 13 लाख 48 हजार 699 है. इनमें से 12 लाख 44 हजार 880 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. वहीं शहर में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हजार 809 है. दिल्ली में अब तक कुल 20 हजार 10 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) मृत्यु दर भी घटकर 1.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जिसे राहत की खबर माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, Corona Vaccine को लेकर दिया ये बड़ा सुझाव
इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट
दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कुल 70 हजार 276 लोगों का कोरोना (Coronavirus) टेस्ट किया गया है. जिसमें करीब 6.21% एक्टिव मरीज पाए गए. शहर में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 49 हजार 571 हो चुकी है.
LIVE TV