कोरोना: दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, सामने आए ये नए आंकड़े
Delhi Coronavirus Updates: राजधानी दिल्ली के लोग राहत की सांस ले सकते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़ों के मुताबिक तीसरी लहर धीरे-धीरे थमने लगी है.
Delhi Coronavirus Updates: राजधानी दिल्ली में राहत की खबर है. शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4044 नए मामले सामने आए. वहीं 25 मरीजों की मौत हो गई.
कोरोना की संक्रमण दर में कमी
दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर की संक्रमण दर में कमी देखी जा रही है. शुक्रवार को शहर में कोरोना संक्रमण की दर 8.60% दर्ज की गई, जबकि गुरुवार को यह दर 9.56% थी. दिल्ली में 4 जनवरी को कोरोना की संक्रमण दर 8.37% थी. शहर में 3 जनवरी को 4099 मामले सामने आए थे. करीब 20 दिनों के बाद धीरे धीरे ये मामले कम हो रहे हैं.
शहर में 29152 एक्टिव मामले
दिल्ली में कोरोना (Delhi Coronavirus Updates) के 29152 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 23153 मरीज होम आइसोलेशन में और 1805 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. शहर में पिछले 24 घंटों में 47042 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई और 8042 मरीज ठीक हुए. फिलहाल दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन 41095 हैं.
जनवरी महीने का आंकड़ा
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में जनवरी महीने में अब तक 662 मरीजों की मौत हो चुकी है. जनवरी महीने में कोरोना (Coronavirus) के मामले, संक्रमण दर और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार रहे हैं.
Date - Cases/Positivity Rate/Deaths
28जनवरी - 4044/8.60%/25
27जनवरी - 4291/9.56%/34
26 जनवरी- 7498/10.59%/29
25जनवरी- 6028/10.55%/31
24 जनवरी- 5760/11.79%/30
23 जनवरी- 9197/13.32%/34
22 जनवरी- 11486/16.36%/45
21जनवरी- 10756/18.04%/ 38
20 जनवरी- 12306/21.48%/43
19जनवरी- 13785/23.86%/35
18 जनवरी- 11684/22.47%/38
17 जनवरी- 12527/27.99%/24
16 जनवरी- 18286/27.87%/ 28
15 जनवरी- 20718/30.64%/ 30
14 जनवरी- 24383/ 30.64%/34
13जनवरी- 28867/29.21%/ 31
12 जनवरी- 27561/ 26.22%/40
11जनवरी- 21259/25.65%/23
10जनवरी- 19166/25%/17
9जनवरी- 22751/23.53%/17
8जनवरी- 20181/19.60%/7
7जनवरी- 17335/17.73%/9
6जनवरी- 15097/15.34%/6
5जनवरी- 10665/11.88%/8
4जनवरी- 5481/ 8.37%/3
3जनवरी- 4099/6.46%/1
2जनवरी- 3194/4.59%/1
1जनवरी- 2716/3.64%/1
ये भी पढ़ें- नए कोरोना वायरस NeoCov को लेकर चीनी वैज्ञानिकों की चेतावनी, 3 में से 1 मरीज की होगी मौत
3 जनवरी को मिले सबसे ज्यादा मामले
कोरोना वायरस की तीसरी लहर में दिल्ली (Delhi) में 13 जनवरी को सबसे नए मामले सामने आए. उस दिन कोरोना (Coronavirus) के कुल 28,867 नए मरीज मिले. वहीं 14 और 15 जनवरी को सबसे ज्यादा संक्रमण दर 30.64% दर्ज की गई थी.
LIVE TV