सोनीपत में भयानक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, 7 घायल
ट्रक गलत दिशा से आ रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक गलत दिशा से आ रही थी जिसने एक कार और दो बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर मुंडलाना गांव के पास देर शाम को हुआ. एक क्रूजर में भरी हुई सवारी हाइवे से जा रही थी. क्रूजर गोहाना से पानीपत की ओर जा रही थी. मुंडलाना गांव के पास सड़क की दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के बाद ट्रक डिवाइडर को तोड़ता हुआ सड़क के इस तरफ आ गया और सवारियों से भरी क्रूजर के ऊपर चढ़ गया. इसकी चपेट में पीछे से आ रही दो बाइक भी आ गई.
फिलहाल घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की जांच जारी है.