BJP के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की अस्थियां आज हरिद्वार में की जाएंगी प्रवाहित
रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया गया है.
हरिद्वार : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी. सोमवार दोपहर 12 बजे उनकी अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाएगा. वहां उनके अस्थी विसर्जन के समय उनके परिवार के लोगों के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
देखें LIVE TV
बता दें कि अरुण जेटली का निधन शनिवार को दिल्ली स्थित एम्स में हुआ था. उन्हें सांस लेने की समस्या होने पर 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है. हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में दोपहर में अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा.