नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को बताया कि जर्मनी में म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी ने भारतीय दंपत्ति पर चाकू से हमला किया. इसमें पुरुष की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय दंपति प्रशांत और स्मिता बसारूर पर म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. दुर्भाग्यवश प्रशांत की मौत हो गई. स्मिता की हालत स्थिर है. हम प्रशांत के भाई की जर्मनी यात्रा का प्रबंध कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवादनाएं.’’  


 



 


उन्होंने कहा कि उन्होंने म्यूनिख में भारतीय दूतावास से दंपति के दो बच्चों की देखरेख करने को कहा है. इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है.


इस बीच स्वराज से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि भाजपा की ‘सबसे संवेदनशील नेता’ ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ क्यों जोड़ा तो उनका कहना था, ‘‘ क्योंकि मैं विदेश में भारत और भारतीय नागरिकों के हितों की चौकीदारी कर रही हूं.’’