बुराड़ी केस : 11 लोगों की मौत में आया हत्या का एंगल, पुलिस नए सिरे से करेगी जांच
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या का मामला मर्डर में बदल सकता है.
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या का मामला मर्डर में बदल सकता है. पुलिस अब तक की जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि घर में कोई न कोई बाहरी व्यक्ति जरूर मौजूद था जब परिवार के सदस्यों ने फांसी लगाई. भाटिया परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस से हत्या के एंगल से जांच करने की दरख्वास्त की है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा लिखित अपील दिल्ली पुलिस को दी है. पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम में कई लिंक मिसिंग हैं. इसलिए अब परिवार की अपील पर पुलिस नए एंगल से जांच करेगी. पुलिस ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 302 भी लगाई गई है.
प्रतिभा के गले पर कटे के निशान
परिवारवालों का दावा है कि जिस प्रकार नारायणी देवी का शव मिला उससे लगता है कि उनका गला बेल्ट से दबाया गया जबकि प्रतिभा के गले पर कटे का निशान था. ऐसा लगता है कि उसका पहले गला काटा गया फिर फंदे में लटका दिया गया.
यह भी पढ़ें : पहली बार देखें वो रजिस्टर, जिस पर लिखी गई 11 मौतों की स्किप्ट
परिवार ने यह भी दावा किया कि ललित का हाथ जिस रस्सी से बंधा था वह ढीली थी. परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह अंत्येष्टि की रस्म पूरी करने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से मिलेंगी.
फिंगरप्रिंट चेक करने की अपील
टाइम्स ऑफ इंडिया ने परिवार के सदस्यों के हवाले से कहा कि जब परिवार के सदस्यों ने 2.5 फुट के स्टूल पर खड़े होकर फांसी लगाई तो फिर उनका शरीर जमीन पर कैसे पहुंच गया. परिवार ने देवी के शरीर पर बंधे तार व बेल्ट के फिंगरप्रिंट चेक करने को भी कहा है.
यह भी पढ़ें : क्या राजमिस्त्री की बेटी सुलझा पाएगी सामूहिक आत्महत्या की गुत्थी? पुलिस कर रही पूछताछ
यह भी जांच की जाए कि किसने कुत्ते को छत पर बांधा क्योंकि वह ज्यादातर कमरे में रहता था. उस रात 2 बजे से 4 बजे के बीच बिजली गई थी, परिवार को यह साजिश लग रही है. सीसीटीवी का कनेक्शन भी दो दिन पहले काट दिया गया था.