नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 में शनिवार रात नशे में धुत एक स्कॉर्पियो कार सवार ने वाहनों को टक्कर मारने के साथ कई लोगों को घायल कर दिया. कार चालक नशे में इतना धुत था कि उसे हादसे का होश ही नहीं था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेक्टर 18 के पुलिस चौकी इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए रुक गई. हादसे में करीब चार लोग मामूली रूप से जख्मी हो हैं और दो की हालत गंभीर है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.



पुलिस की पूछताछ में कार चालक का नाम असलम चौहान पता चला है. आरोपी ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. गनीमत ये रही कि घटनास्थल पर उस दौरान ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं थी. वरना किसी बड़े जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था. अब पुलिस इसका नशा उतरने का इतंजार कर रही है.